Top 3 Best Camera Phone Under 12000 July 2025: अगर आपका बजट ₹12,000 के अंदर है और आप इस रेंज में एक बेहतरीन कैमरा स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं, लेकिन तय नहीं कर पा रहे कि कौन-सा फोन सबसे बेहतर रहेगा, तो यह लेख आपके लिए है। इस में हम 12000 के बजट में आने वाले टॉप 3 कैमरा स्मार्टफोन के लिस्ट दिए है जिसमें है आप किसी एक को खरीद सकते है। चलिए देखते है लिस्ट में कौनसा कौनसा स्मार्टफोन शामिल है।
Top 3 Best Camera Phone Under 12000 July 2025
Samsung Galaxy M16 5G
Samsung Galaxy M16 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा है इसके साथ 5MP का अल्ट्रा-वाइड और 2MP का मैक्रो कैमरा शामिल है। जिससे आप हर एंगल से क्रिएटिव शॉट्स ले सकते हैं। वहीं, सेल्फी के लिए इसमें 13MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। फोन में 6.7 इंच का FHD+ Super AMOLED Infinity-U डिस्प्ले दी गई है। जो 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 1080 x 2340 पिक्सल रेजोल्यूशन सपोर्ट करता है। यह MediaTek Dimensity 6300 6nm प्रोसेसर से लैस है और यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पर आधारित One UI 6.0 पर काम करता है। फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, NFC सपोर्ट, ड्यूल 4G VoLTE और 5G कनेक्टिविटी की सुविधा है। बैटरी की बात करे तो इस फोन में 5000mAh की बड़ी बैटरी 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। इसकी बेस वेरिएंट (4GB+128GB) कीमत 11,499 रूपये है।
Acer Super ZX 5G
इस स्मार्टफोन में भी पीछे की तरफ ट्रिपल कैमर सेटअप है जिसमें 64MP का Sony sensor है और साथ में 2MP का डेप्थ कैमरा और 2MP का मैक्रो कैमरा है। जिससे आप शार्प और क्लियर फोटो और वीडियो रिकॉर्ड कर पाएंगे। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में 13MP का कैमरा है। इस स्मार्टफोन में 6.78 इंच का FHD+ LCD डिस्प्ले है जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 800 nits पीक ब्राइटनेस सपोर्ट है। परफॉर्मेंस के लिए फोन में MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर है और यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 15 के साथ आता है। फोन में 4GB, 6GB और 8GB तक रैम और 128जीबी तक स्टोरेज है। इसमें 5000 mAh की बड़ी बैटरी है जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। यह स्मार्टफोन कीमत ₹9,999 रूपये से शुरू होता है, जिसमें 4GB+128GB वेरिएंट आता है।
Moto G45 5G
Moto G45 5G में कैमरा शौकीनों के लिए रियर में 50MP प्राइमरी कैमरा के साथ 2MP का कैमरा है। इससे आप बहुत ही अच्छी क्वालिटी के फोटोग्राफी कर पाएंगे। वहीं, सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में 16MP का कैमरा है। इसमें Qualcomm का Snapdragon 6s Gen 3 (6nm) 5G प्रोसेसर है जो बेहतरीन परफॉमेंस देता है और इसमें 8GB LPDDR4X तक रैम 128GB तक UFS 2.2 स्टोरेज है। यह डिवाइस एंड्रॉयड 14 पर काम करता है। इसमें 6.5 इंच की HD+ IPS डिस्प्ले है जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 500 nits पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करता है। डिस्प्ले की प्रोटेक्शन के लिए इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन है। इसमें साइड फिंगरप्रिंट सेंसर, डुअल 4G VolTE, 5G कनेक्टिविटी, ब्ल्यूटूथ 5.2, GPS और USB Type-C जैसे मॉडर्न फीचर्स है। यह स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी के साथ 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। इस स्मार्टफोन की 4GB+128GB वेरिएंट 10,999 रूपये में आता है।
यह भी पढ़ें:
