Top 3 Best 5G Phone Under 11000 in July 2025: इस ब्लॉग पोस्ट में आपको ₹11000 के अंडर आने वाले टॉप 3 बेस्ट स्मार्टफोन की लिस्ट मिलेंगे। अगर आप इस बजट में एक नया 5G फोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो इस लिस्ट की फोन को एकबार जरूर देख सकते है।
Top 3 Best 5G Phone Under 11000 in July 2025
iQOO Z9x 5G
iQOO Z9x 5G में 6.72-इंच की Full HD+ डिस्प्ले दी गई है जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 1000 निट्स की ब्राइटनेस सपोर्ट है। इस फोन में गेमिंग और मल्टीटास्किंग के लिए Snapdragon 6 Gen 1 (4nm) प्रोसेसर देखने को मिलता है। इस डिवाइस में 8GB तक RAM और 128GB UFS 2.2 स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। यह स्मार्टफोन Android 14 पर आधारित FuntouchOS 14 पर काम करता है। कैमरा की बात करे तो इसमें रियर में इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का डेप्थ कैमरा है। वहीं सेल्फी के लिए इसमें 8MP का फ्रंट कैमरा है। बैटरी बैकअप के लिए इसमें 6000mAh बैटरी बैकअप के साथ 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। फीचर्स के लिए फोन में साइड फिंगरप्रिंट सेंसर, स्टीरियो स्पीकर्स, IP64 रेटिंग, Wi-Fi 6 और 5G सपोर्ट जैसी खूबियां शामिल है। इसकी कीमत 10,999 रूपये है, जो 4GB+128GB स्टोरेज के लिए है।
Poco M6 Plus 5G
POCO M6 Plus 5G में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.79 इंच की FHD+ डिस्प्ले मिलता है। जिसमें 550 nits की पीक ब्राइटनेस है। वहीं, डिस्प्ले को Corning Gorilla Glass 3 प्रोटेक्शन किया गया है। फोन में फोटोग्राफी के लिए रियर में 108MP का मेन कैमरा और 2MP का मैक्रो कैमरा दिया गया है। इसके अलावा, वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में 13MP का कैमरा दिया गया है। परफॉर्मेंस के लिए इसमें 4nm टेक्नोलॉजी पर बना Snapdragon 4 Gen 2 AE प्रोसेसर दिया गया है। जिसके साथ 8GB तक LPDDR4X रैम और 128GB तक UFS 2.2 स्टोरेज जोड़ा गया है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पर आधारित HyperOS पर चलता है। फोन की सिक्योरिटी के लिए इसमें साइड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है और यह स्मार्टफोन 5030mAh बैटरी के साथ 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। इस डिवाइस की 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 10,999 रूपये है।
Realme Narzo 80 Lite 5G
Realme Narzo 80 Lite 5G में 6.67 इंच की HD+ डिस्प्ले दिया गया है जो 120Hz तक का डायनामिक रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सैंपलिंग और 625 निट्स की ब्राइटनेस सपोर्ट करता है। फोन में MediaTek Dimensity 6300 6nm प्रोसेसर दी गई है। वहीं, यह स्मार्टफोन Android 15 पर आधारित realme UI 6.0 पर चलता है। स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए रियर में 32MP का कैमरा दी गई है। इसके अलावा फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। बैटरी की बात करे तो यह स्मार्टफोन 6000mAh बैटरी के साथ आता है जो 15W चार्जिंग को सपोर्ट करता है। फोन में साइड फिंगरप्रिंट सेंसर, IP64 की रेटिंग है जो इसे धूल और पानी की छीटों से बचाता है। इस स्मार्टफोन की बेस मॉडल 4GB+128GB वेरिएंट 10,499 रूपये में आता है।
यह भी पढ़ें:
