Tecno POVA Slim 5G: टेक्नो ने भारत में सबसे पतला कर्व्ड डिस्प्ले वाला फोन लॉन्च किया है जिसका थिकनेस केबल 5.95mm है। इस स्मार्टफोन का नाम Tecno POVA Slim 5G है। इसमें आपको एमोलेड डिस्प्ले, मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6400 प्रोसेसर प्रोसेसर, 5160mAh की बैटरी मिलेगा। अगर आप इस स्मार्टफोन के बारे में जानना चाहते है तो इस लेख को जरूर पढ़ें।
Tecno POVA Slim 5G के मुख्य फीचर्स
- डिस्प्ले: 6.78 इंच 1.5K 3D कर्व्ड AMOLED, 144Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सैंपलिंग, 4500 nits ब्राइटनेस, Gorilla Glass 7i
- प्रोसेसर: MediaTek Dimensity 6400 + Mali-G57 MC2 GPU
- रैम/स्टोरेज: 8GB तक LPDDR4X रैम, 128GB तक UFS 2.2 स्टोरेज
- सॉफ्टवेयर: Android 15 आधारित HiOS 15
- कैमरा: 50MP + 2MP ड्युअल रियर कैमरा, 13MP फ्रंट कैमरा
- बैटरी: 5160mAh, 45W फास्ट चार्जिंग
Tecno POVA Slim 5G की डिस्प्ले
Tecno POVA Slim 5G फोन में 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.78 इंच की 1.5K 3D कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले है। जो 240Hz टच सैंपलिंग रेट, 4500 nits पीक ब्राइटनेस और 1224×2720 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ आता है। फोन की स्क्रीन की सुरक्षा देने के लिए कंपनी इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला 7i का प्रोटेक्शन दिया है।
Tecno POVA Slim 5G का प्रोसेसर और स्टोरेज
इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6400 प्रोसेसर और Arm Mali-G57 MC2 जीपीयू है। फोन में 8GB तक LPDDR4X रैम और 128GB तक UFS 2.2 स्टोरेज टाइप है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 15 पर आधारित HiOS 15 पर काम करता है।
Tecno POVA Slim 5G कैमरा सेटअप
टेक्नो POVA Slim 5G स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए 50MP प्राइमरी कैमरा के साथ 2MP सेकेंडरी कैमरा है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 13MP का कैमरा है।
Tecno POVA Slim 5G बैटरी और चार्जिंग
इस स्मार्टफोन में 5160mAh की बैटरी है और इसे चार्ज करने के लिए 45W का चार्जर है। फोन में सिक्योरिटी के लिए इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, धूल और पानी की छीटों से बचाने के लिए IP64 की रेटिंग है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4G, Bluetooth 5.4, Wi-Fi 6 और USB Type-C पोर्ट है।
Tecno POVA Slim 5G की कीमत
टेक्नो POVA Slim 5G स्मार्टफोन सिंगल वेरिएंट 8GB+128GB में लॉन्च हुआ है। जिसकी कीमत 19,999 रुपए है। यह स्मार्टफोन Cool black, Sky blue और Slim white कलर ऑप्शन के साथ फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है।
यह भी पढ़ें:

